India

Feb 27 2024, 15:01

राज्यसभा चुनावः यूपी के बाद अब हिमाचल प्रदेश में 'खेला',कांग्रेस के 8- 9 विधायकों की क्रॉस वोटिंग!

#himachalrajyasabhaelectionsourcessaidcongress9mlavotinginfavorof_bjp

राज्यसभा चुनाव में यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। यूपी के बाद अब हिमाचल प्रदेश में 'खेला' हो गया है।हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा की एक सीट के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। इस चुनाव से पहले संख्या बल के आधार पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित थी। लेकिन बीजेपी ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारकर दिलचस्प बना दिया। इसी बीच सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इन सभी विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया है। हालंकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता शाम को 5 बजे के बाद पता चल पाएगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के मामले पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह का कहना है कि जब नतीजे आएंगे तब देखेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारा उम्मीदवार चुनाव जीतेगा। हमारे पास बहुमत है। हमें पहले से पता था कि वे (भाजपा) धनबल का इस्तेमाल करेगी। सभी 40 विधायकों से बात हो गई है। पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। सभी कांग्रेस विधायक सरकार के साथ हैं। विपक्षी भाजपा पैसे की अंतरात्मा की बात कर रही है। क्योंकि भाजपा की कोई अंतरात्मा नहीं है पैसा ही उनकी अंतरात्मा है। अगर कोई पार्टी की सोच से हटकर वोट डालता है तो उसमें सौदेबाजी का अंदेशा होता है।

प्रतिभा सिंह के बयान से टेंशन

वहीं, प्रतिभा सिंह का बयान पार्टी के लिए टेंशन बढ़ाने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि विधायकों की नाराजगी स्वभाविक है। विधायकों को लगता था कि सरकार कुछ कर सकती थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम स्थिति का सामना करेंगे। हम नैया पार लगा लेंगे, हमारे पास बहुमत है। हमें पता था कि वे (बीजेपी) धनबल का इस्तेमाल करेंगे। मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए संकट की घड़ी है।

अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन

बता दें कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है। तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे और राज्य के पूर्व मंत्री महाजन ने सितंबर 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।

क्या है हिमाचल में समीकरण?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 विधायक हैं। इन सभी ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोट किया है।हिमाचल के 68 के 68 विधायकों ने वोट डाल दिया है। हिमाचल में कांग्रेस के 40 विधायक हैं। वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं। वहीं नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 35 विधायकों की जरूरत होती है। ऐसे में अआगर क्रॉस वोटिंग नहीं होती है, तो कांग्रेस आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।

India

Feb 27 2024, 13:20

गगनयान मिशन: मिलें भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों से

#meetfourastronautspartofindiasfirstmannedspace_mission

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो 2025 में लॉन्च होने वाले गगनयान मिशन के लॉन्च के साथ अपने अंतरिक्ष प्रयासों में एक और मील का पत्थर हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मिशन के प्रारंभिक अध्ययन के साथ, भारत के पहले मानव मिशन की तैयारी वर्षों से चल रही है। आज इस मिशन का एक अहम दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की, जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन-‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और नामित अंतरिक्ष यात्रियों से मिलकर शुभकामनाएं दीं।

अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया और भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, केरल के सीएम पी विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, 'मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने पेश करने का मौका मिला। मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें बधाई देना चाहता हूं...आप आज के भारत का गौरव हैं।'

कई चरणों के सिलेक्शन के बाद इन चार लोगों के नामए तय

अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया था। जिसमें 12 लोगों ने सितंबर 2019 में पहले लेवल को पार कर लिया था। इंडियन एयर फोर्स के अंदर आने वाले एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान में इन सभी का चयन हुआ। कई चरणों के सिलेक्शन के बाद इन चार लोगों के नाम इसरो और आईएएम ने तय किए गए। जिन्हें 2020 की शुरुआत में ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा गया था। कोरोना महामारी की वजह से इन चारों को ट्रेनिंग लेने में देरी हुई।

चारों पायलटों ने रूस में ली ट्रेनिंग

चारों पायलटों ने कोविड महामारी के दौरान रूस के ज्वयोज्दनी गोरोडोक शहर में अपनी एक साल की ट्रेनिंग कोर्स को पूरा किया। अब इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की एक यूनिट में उन्हें गगनयान मिशन के बारे में डिटेल से बताया जा रहा है। इन सभी को बेंगलुरू में एस्ट्रोनोट ट्रेनिंग फैसिलिटी में भी ट्रेनिंग दी गई है। मंगलवार को ये सभी लोग इसरो की वीएसएससी फैसिलिटी में मौजूद रहेंगे, जहां इनके नाम का आधिकारीक ऐलान होगा।

गगनयान मिशन क्या है?

गगनयान देश का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है, जिसके तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इस मिशन को अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक भेजा जा सकता है। 2024 में मानव रहित परीक्षण उड़ान अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य है, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट भेजा जाएगा। गगनयान मिशन का उद्देश्य तीन दिवसीय गगनयान मिशन के लिए 400 किलोमीटर की पृथ्वी की निचली कक्षा पर मानव को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है। गगनयान मिशन सफल होता है, तो भारत उन देशों की एक खास सूची में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने खुद चालक दल अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है। वर्तमान में ऐसा मुकाम हासिल करने वाले देश केवल अमेरिका, रूस और चीन ही हैं।

India

Feb 27 2024, 11:56

गगनयान मिशन के लिए स्पेस में जाने वाले कौन हैं वे 4 भारतीय अंतरिक्ष यात्री, पीएम मोदी आज करेंगे नाम का ऐलान

#pm_narendra_modi_reveal_isro_gaganyaan_mission_astronauts_name 

हाल के कुछ सालों में भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत स्पेस की दुनिया में एक और कामयाबी हासिल करने को बस तैयार खड़ा है। हम बात कर रहे हैं भारत अपने पहले ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन 'गगनयान' की।चंद्रयान और आदित्य एल-1 की सफलता के बाद ये मिशन इसरो को और बुलंदियों पर पहुंचाएगा। गगनयान भारत का पहला मानव मिशन होगा। गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स को ट्रेनिंग दी गई है, जिनके नाम का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की घोषणा की थी। इसके बाद से संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के नाम गोपनीयता बरती गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी यानी आज से केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के दौरे पर जा रहे हैं। वे 27 फरवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा करेंगे। इसरो की बहुप्रतीक्षित स्पेस मिशन गगनयान की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तीन नई सुविधाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ कहा जा रहा है कि पीएम मोदी गगनयान कार्यक्रम के अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा भी करेंगे।हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस मिशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और चौहान (पूरा नाम तत्काल उपलब्ध नहीं) हैं। ये सभी या तो विंग कमांडर हैं या फिर ग्रुप कैप्टन।ये चारों, बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये सभी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में होंगे जहां पीएम मोदी उनका परिचय दुनिया से कराएंगे।

कई चरणों के सिलेक्शन के बाद इन चार लोगों के नामए तय

अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया था। जिसमें 12 लोगों ने सितंबर 2019 में पहले लेवल को पार कर लिया था। इंडियन एयर फोर्स के अंदर आने वाले एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान में इन सभी का चयन हुआ। कई चरणों के सिलेक्शन के बाद इन चार लोगों के नाम इसरो और आईएएम ने तय किए गए। जिन्हें 2020 की शुरुआत में ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा गया था। कोरोना महामारी की वजह से इन चारों को ट्रेनिंग लेने में देरी हुई।

चारों पायलटों ने रूस में ली ट्रेनिंग

चारों पायलटों ने कोविड महामारी के दौरान रूस के ज्वयोज्दनी गोरोडोक शहर में अपनी एक साल की ट्रेनिंग कोर्स को पूरा किया। अब इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की एक यूनिट में उन्हें गगनयान मिशन के बारे में डिटेल से बताया जा रहा है। इन सभी को बेंगलुरू में एस्ट्रोनोट ट्रेनिंग फैसिलिटी में भी ट्रेनिंग दी गई है। मंगलवार को ये सभी लोग इसरो की वीएसएससी फैसिलिटी में मौजूद रहेंगे, जहां इनके नाम का आधिकारीक ऐलान होगा।

India

Feb 27 2024, 11:12

मोहम्मद शमी की हुई सर्जरी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया जल्द वापसी का वादा

#mohammed_shami_undergoes_surgery

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एक मैच में उनकी एड़ी में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से शमी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए और आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए। लंबे समय से टीम इंड‍िया से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आख‍िरकार अपनी सर्जरी करवा ली।शमी की एड़ी का ऑपरेशन सफल रहा है।

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ने तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल हो चुकी है। नाक में पाइप, हाथों में पट्टियां, हॉस्पिटल बेड से मोहम्मद शमी ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि अभी-अभी मेरी अकिलीज टेंडन की एड़ी की सफल सर्जरी हो गई है। ठीक होने में कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।

विश्व कप के दौरान लगी थी चोट

शमी को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान ही चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ ही विश्व कप में खेले थे। टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। 

टी-20 विश्व कप में भी उनका खेलना तय नहीं

इस दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरा, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज छोड़नी पड़ी। अब यह पुष्टि हो गई है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर ही रहेंगे। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी उनका खेलना तय नहीं है। अगर ऐसा होता है तो मैन इन ब्लूज के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा।

India

Feb 27 2024, 10:40

एस जयशंकर का का चौंकाने वाला खुलासा, बोले-कनाडा में हमारे राजनयिकों को डराया, धमकाया गया

#s_jaishankar_attacks_on_canada

हाल के दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय दूतावासों को खालिस्तानी चरमपंथियों ने निशाना बनाया है।अपने दूतावासों पर हुए हमलों की भारत ने कड़ी निंदा की है और सख्त एक्शन की मांग की। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर से दूतावास हमलों को लेकर खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि पिछले साल लंदन में उसके उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों में शामिल दोषियों के साथ-साथ कनाडा में भारतीय राजनयिकों को धमकी देने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये खुलासा किया की भारत को कनाडा में वीजा जारी करना क्यों निलंबित करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हमें कनाडा के लिए वीजा जारी करने के काम को निलंबित करना पड़ा क्योंकि हमारे राजनयिकों के लिए वहां पर काम करना सुरक्षित नहीं था। उन्हें लगातार डराया और धमकाया गया था, और हमें उस समय कनाडाई सिस्टम से बहुत कम सपोर्ट मिला था।” उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए जब मैं – बतौर मंत्री – राजनयिकों को उस तरह की हिंसा में भेजने का जोखिम नहीं उठा सकता था जो उस समय कनाडा में चल रही थी।”

जयशंकर के निशानें पर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया

कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, ”अगर कोई देश हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ जांच या कार्रवाई नहीं करता है, तो इसमें एक मैसेज छिपा हुआ है। मुझे नहीं लगता है कि इनमें से किसी भी देश की प्रतिष्ठा के लिए इस तरह मैसेज देना सही है।” उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को निशाने पर लिया।

ट्रुडो के आरोपों के बाद निलंबित किया गया था वीजा

बता दें कि भारत ने पिछले साल सितंबर में कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। देश ने यह कदम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता के आरोपों के कुछ दिनों बाद उठाया था। हालांकि, कुछ सप्ताह बाद वीजा सेवाएं फिर से शुरू हो गई थीं। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

India

Feb 27 2024, 10:01

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सपा को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर

#up_himachal_karnataka_rajya_sabha_election_voting

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा चुनावी दंगल है। तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों पर आज यानी मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है।देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं। इस चुनाव में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर मंगलवार सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसके कुछ ही देर बार नतीजे सामने आ जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं। सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ मैदान में हैं। यूपी में राज्यसभा के लिए मुकाबला काफी रोचक बन गया है। हालांकि, बीजेपी 8वें उम्मीदवर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। वहीं, सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 10, कांग्रेस और बसपा के 1-1 विधायक के क्रॉस वोटिंग करने की संभावना है।

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे। जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।’

India

Feb 26 2024, 20:23

सुप्रीम कोर्ट की सरकार को चेतावनी, कहा-कोस्ट गार्ड में महिलाओं को स्थायी कमीशन दें नहीं तो हम देंगे

#cji_dy_chandrachud_bench_on_women_permanent_commission_in_coast_guard 

इंडियन कोस्ट गार्ड में महिला कोस्ट गार्ड अधिकारियों को स्थायी कमीशन के मामले में दायर एक याचिका पर सोमवार को 'सुप्रीम' सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सेना कोस्ट गार्ड में महिलाओं के परमानेंट कमीशन को लेकर सरकार को चेतवनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि महिलाओं को इससे बाहर नहीं रखा जा सकता है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि महिलाओं को भारतीय तटरक्षक बल में स्थायी कमीशन दिया जाए। पीठ ने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो अदालत ऐसा करेगी। 

गार्ड की एक महिला अफसर ने याचिका में कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन की काबिल महिला अफसरों को परमानेंट कमीशन दिया जाए। शीर्ष अदालत ने केंद्र से इस याचिका जवाब दाखिल करने को कहा है और अगली सुनवाई 1 मार्च के लिए तय की है। सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने पहले महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने से इनकार करने के लिए केंद्र और भारतीय तटरक्षक बल को कड़ी फटकार लगाई और कहा था कि समुद्री बल को एक ऐसी नीति बनानी चाहिए जो महिलाओं के साथ ‘निष्पक्ष’ व्यवहार करे।

सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि कोस्ट गार्ड नेवी और आर्मी से अलग है। एक बोर्ड का गठन किया गया है, जो इन मामलों को देखता है। हालांकि हम इंडियन कोस्ट गार्ड से एक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहेंगे। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इस पर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। 

सरकार की दलील पर सीजीआई चंद्रचूड़ ने कहा- 'ये सारी बातें और फंक्शनैलिटी 2024 में कोई मायने नहीं रखती है। आपके बोर्ड में महिलाएं भी होनी चाहिए। हम उन्हें बाहर नहीं रख सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम करेंगे, इसलिए इस मामले पर ध्यान दीजिए।'

India

Feb 26 2024, 19:19

इंडिया” में शामिल सीपीआई ने केरल में कांग्रेस को दी चुनौती, वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

#cpi_announces_annie_raja_wayanad_candidate_rahul_gandhi_seat 

लोकसभा तुनाव से पहले अपने ही सहयोगी दल कांग्रेस के रोज नई मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। अब “इंडिया” गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने केरल में कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है।सीपीआई ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने जानकारी दी है। केरल की वायनाड सीट पर सीपीआई ने एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से राहुल गांधी वर्तमान में सांसद हैं।

सीपीआई ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एनी राजा को महत्वपूर्ण वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है। वर्तमान में यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास है। वहीं, पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। यह एक अन्य महत्वपूर्ण सीट है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर करते हैं। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार त्रिशुर और पार्टी की युवा शाखा एआईवाईएफ के नेता सी ए अरुणकुमार को मवेलिककारा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े था। केरल की वायनाड सीट और यूपी की अमेठी सीट से राहुल ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सीटें कांग्रेस का गढ़ रही हैं। लेकिन अमेठी में राहुल भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए. हालांकि, वायनाड के रास्ते से वे संसद पहुंच पाए थे।

India

Feb 26 2024, 16:57

बड़े-बड़ों के पसीने छुटाने वाले गुलदार से भिड़ गई उत्तराखंड की महिला, झाड़ी में घात लगाकर बैठा था जानवर

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड की दूरस्थ ग्राम सभा मखेत की एक महिला पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया जब वह घास लेने जंगल गई थी। गुलदार ने जैसे ही महिला पर हमला किया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का सामना किया और एक के बाद एक दरांती से गुलदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

इस बीच महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ। घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया है। वहां उसका उपचार चल रहा है। इससे पूर्व महरगांव में भी गुलदार ने एक बच्चे पर स्कूल जाते समय हमला कर दिया था।

गुलदार ने महिला पर किया हमला

विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत मखेत की दीपा देवी पत्नी अषाड़ सिंह रावत गांव के पास ही जंगल में घास लेने गई हुई थी। इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने घबराने की बजाय जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और गुलदार पर दरांती से वार करने शुरू कर दिए।

दीपा देवी ने बताया कि, गुलदार को सामने देखरकर और अचानक हमले से वह घबराई नहीं और हाथ में दरांती होने से गुलदार पर कई वार किए और शोर मचाने लगी। इससे गुलदार घबरा गया। इस बीच उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं भी वहां आ गईं और शोर मचाने लगीं। इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ।

दीपा देवी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया गया। गुलदार ने महिला के पैर पर अपने नाखूनों से हमला किया, जिससे उसका पैर पर काफी ज्यादा घाव हो गया है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है। ग्राम सभा मखेत की प्रधान शशि देवी ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाए। घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल है।

India

Feb 26 2024, 16:55

दुनिया को अलव‍िदा कह गए 'च‍िट्ठी आई है' गाने वाले लीजेंड्री गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की उम्र में ली आख‍िरी सांस

भारत के लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे। वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

 

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। लंबे समय से वो बीमार थे। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

शंकर महादेवन-सोनू निगम ने जताया दुख

पंकज उधास के निधन से सेलेब्स दुखी हैं। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन सदमे में हैं। उनके मुताबिक, पंकज का जाना म्यूजित जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है। जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है।